गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले सकेंगे आम लोग, करना होगा कोविड के प्रोटोकॉल का पालन

प्रशासन भी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद गांधी मैदान में प्रवेश करने की व्यवस्था करेगा. मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | December 23, 2020 10:04 AM

पटना . इस बार गांधी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आम लोग भी भाग ले सकेंगे. हालांकि उन्हें कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

इसके साथ ही प्रशासन भी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद गांधी मैदान में प्रवेश करने की व्यवस्था करेगा. मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया जायेगा.

इसके तहत हर व्यक्ति को सोशल डिस्टैंसिंग के तहत बैठने की व्यवस्था की जायेगी. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने 26 जनवरी को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल व सुचारु आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए पटना के डीएम कुमार रवि, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, डीडीसी रिची पांडेय, एसपी सहित कई वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिये.

इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने निर्धारित दायित्व को पूरी जवाबदेही के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

आयुक्त ने गांधी मैदान व निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था करने, बैरिकेडिंग व अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version