90% से ज्यादा प्लेसमेंट देने वाला LNMI बना छात्रों की पहली पसंद, नीतीश कुमार बोले– मेहनत से पढ़ाई करें, लक्ष्य जरूर मिलेगा

Nitish Kumar in LNMI: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान का निरीक्षण किया और छात्रों को मेहनत से पढ़ाई कर लक्ष्य हासिल करने की सलाह दी. 1973 में स्थापित यह संस्थान BA और MA स्तर के प्रोफेशनल कोर्स कराता है. कम फीस, 90% से ज्यादा प्लेसमेंट और टाइम्स बी-स्कूल सर्वे 2025 में टॉप-15 रैंकिंग इसकी खासियत है.

By Nishant Kumar | August 18, 2025 6:35 PM

LNMI Nitish Kumar Visit: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (Lalit Narayan Mishra Institute of Economic Development And Social Change) पहुंचे और वहां के अलग-अलग हिस्सों का जायजा लिया. उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक, टेक्निकल ब्लॉक, लैब, प्रशासनिक भवन और क्लासरूम का निरीक्षण किया और पूरी व्यवस्था व पढ़ाई से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा ? 

90% से ज्यादा प्लेसमेंट देने वाला lnmi बना छात्रों की पहली पसंद, नीतीश कुमार बोले– मेहनत से पढ़ाई करें, लक्ष्य जरूर मिलेगा 4

क्लासरूम में मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब मेहनत से पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें. इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व संस्थान के निदेशक एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा समेत कई वरीय अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

संस्थान में 90% से ज्यादा प्लेसमेंट

90% से ज्यादा प्लेसमेंट देने वाला lnmi बना छात्रों की पहली पसंद, नीतीश कुमार बोले– मेहनत से पढ़ाई करें, लक्ष्य जरूर मिलेगा 5

जानकारी के लिए बता दें कि इस संस्थान की स्थापना 1973 में ‘बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट’ के नाम से हुई थी, ताकि सामाजिक-आर्थिक विकास के क्षेत्र में रिसर्च और मैनेजमेंट को बढ़ावा दिया जा सके. फिलहाल यहां BA और MA स्तर के प्रोफेशनल कोर्स चल रहे हैं. पिछले तीन सालों में संस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90% से ज्यादा प्लेसमेंट दिया है. यही वजह है कि टाइम्स बी-स्कूल सर्वे 2025 में इसने देश के टॉप 15 प्रबंधन संस्थानों में जगह बनाई है.

कम फीस में होती है पढ़ाई 

90% से ज्यादा प्लेसमेंट देने वाला lnmi बना छात्रों की पहली पसंद, नीतीश कुमार बोले– मेहनत से पढ़ाई करें, लक्ष्य जरूर मिलेगा 6

संस्थान मार्केट और कॉरपोरेट वर्ल्ड की जरूरत को ध्यान में रखकर कोर्स डिजाइन करता है. यहां प्रबंधन और कंप्यूटर की पढ़ाई बहुत ही कम फीस पर दी जाती है, जिससे कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले छात्र भी फायदा उठा रहे हैं और कॉरपोरेट सेक्टर में अपनी पहचान बना रहे हैं. संस्थान के सभी कोर्स एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हैं और यह आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (AKU) पटना से संबद्ध है.