तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर एक्शन में CM नीतीश कुमार, मुख्य सचिव व DGP को दिए निर्देश

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर बिहार में सियासत गरमायी हुई है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब इस मामले में हस्तक्षेप किया है और मुख्य सचिव व डीजीपी को निर्देश दिये हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 2, 2023 12:19 PM

Bihar News: उत्तर बिहारी मजदूरों को तमिलनाडु में निशाना बनाए जाने का मामला बिहार विधानसभा में गूंजा है. बजट सत्र के चौथे दिन भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर सदन में हंगामा किया. वहीं इस मामले पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. सीएम ने गुरुवार को ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि बिहार के मुख्य सचिव व डीजीपी को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात करने का निर्देश दिया गया है.

सीएम नीतीश कुमार का ट्वीट

सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है. सीएम ने लिखा कि बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया गया है कि वो तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात करें और वहां रहने वाले बिहार के मजदूरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करवाएं.


Also Read: बिहार में अग्रवाल समाज के लोग किस जाति में आते हैं? सरकार ने आरक्षण को लेकर भी स्पष्ट की स्थिति, जानिए…
दो युवकों की हत्या!

बता दें कि बिहार के प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडु में निशाना बनाया जा रहा है. बिहार के मजदूरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं और उनकी पिटाई की जा रही है. जमुई के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या भी की जा चुकी है. एक युवक को सरेआम धारदार हथियार से काट दिया गया जबकि दूसरे युवक की लाश संदिग्ध हालत में फंदे से टंगी मिली.

अपने घर लौटने को मजबूर बिहार के मजदूर

वहीं तमिलनाडु में निशाना बनाए जाने के बाद बिहार यूपी के प्रवासी मजदूरों में दहशत है. वो अपना काम-धंधा छोड़कर अब अपने घर लौटने को मजबूर हैं. तमिलनाडु के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ लगी हुई है. बिहार-यूपी के लोग अब वहां से वापस आने लगे हैं. उन्हें जानमाल का भय सताने लगा है.

जबकि बिहार में अब इसे लेकर सियासत शुरू हो गयी है. विधानसभा में गुरूवार को भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया. मुख्यमंत्री के एक्शन के बाद अब जदयू के मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि तमिलनाडु सरकार से इस मामले को लेकर संपर्क साधा गया है.

Next Article

Exit mobile version