Bihar: कटिहार में कटावग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, त्रस्त लोगों में जगी आस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को कटिहार आए. सीएम ने यहां कटाव ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया. जिससे तबाह ग्रामीणों में एक आस जगी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मनिहारी में पूरी तैयारी कर ली गयी थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2022 2:50 PM

Bihar News: कटिहार जिले के मनिहारी के बाघमारा में हो रहे कटाव की स्थिति का जायजा लेने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार पहुंचें. दोपहर करीब 12 बजे के आसपास मुख्यमंत्री मनिहारी के बाघमारा पहुंचें. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मनिहारी में पूरी तैयारी कर ली गयी थी. सीएम के आगमन से उन स्थानीय लोगों के अंदर आस जगी है जिनका जनजीवन कटाव से तबाह है.

मुख्यमंत्री के साथ विशेषज्ञों की टीम भी रहेगी

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मनिहारी में ही हेलीपैड बनाया गया. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. सीएम ने बाघमारा का हवाई सर्वे किया. उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने से अधिक समय से मनिहारी के बाघमारा के समीप गंगा के कटाव की वजह से बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हो रहे हैं. बताया जाता है कि कटाव की भयावहता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लेने का निर्णय लिया है.

ग्रामीणों में हर्ष का माहौल

मनिहारी के बाघमारा और गांधीटोला गंगा कटाव से स्थानीय ग्रामीण और आसपास के गांव के लोग परेशान है. सीएम नीतीश कुमार के छह दिसंबर के आगमन की सूचना पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल दिखा. बाघमारा मुखिया प्रतिनिधि हरेराम यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं कटाव स्थल आए. अब हमलोगों का गांव और पंचायत समेत अन्य गांव कटाव से बच जायेगा. मनिहारी के बाघमारा और गांधीटोला में कटाव इधर शुरु हो गया था. सैकड़ों एकड़ जमीन कट गयी. रेलवे ट्रैक पर भी खतरा मंडरा रहा है.

Also Read: Bihar: लखीसराय का इनामी हार्डकोर नक्सली सुभाष साव नालंदा में धराया, पुलिसकर्मियों को कर लिया था अगवा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version