समाधान यात्रा: CM नीतीश कुमार का भागलपुर में गर्मजोशी से स्वागत, शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समाधान यात्रा के तहत के भागलपुर पहुंचे. भागलपुर में सीएम ने विकास योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रही. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रही.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2023 12:55 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) समाधान यात्रा के तहत शनिवार को भागलपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने यहां विकास योजनाओं का जायजा लिया. सीएम ने कई योजनाओं का उद्घाटन भी भागलपुर में किया. इस दौरान मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उन्होंने शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की किए. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, समेत कई अन्य नेता व प्रधान सचिव आमिर सुबहानी व कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर पहुंचे. सीएम को लेकर हेलीकॉप्टर अलीगंज स्थित वृहद आश्रय स्थल में बने हेलीपैड पर उतरा. मुख्यमंत्री ने भागलपुर पहुंचकर वृहद आश्रय स्थल, अलीगंज के छत के ऊपर बनाए गए रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया. वहीं सीएम के द्वारा भागलपुर जिला में बने नए अतिथि गृह का भी उद्घाटन किया गया.

सीएम नीतीश कुमार ने अपने हाथों मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत खेल भवन सह व्यायामशाला का उद्घाटन भी किया. वहीं मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के अंतर्गत 200 आवासन वाले आश्रय गृह का भी उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया. इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री व भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल, योजनाओं से जुड़े विभागीय वरीय अधिकारी व बड़ी तादाद में समर्थक व कार्यकर्ता जुटे थे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में कड़ा सुरक्षा पहरा रहा. ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गयी. वहीं इसकी वजह से शहर में कई जगहों पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही. मुख्यमंत्री इस दौरान तिलकामांझी चौक पर शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किए. उन्होंने यहां हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया.

तिलकामांझी से कचहरी चौक तक जाने के लिए गाड़ी नहीं मिलने के कारण लोग पैदल ही जाते दिखे.सीएम आगमन को लाल बाग से तिलकामांझी जाने वाले रास्ते में पुलिस बल की तैनाती रही. लोगों के वाहनों को अनुमति नहीं दी गयी. बायपास रोड व तिलकामांझी होकर मुख्यमंत्री समीक्षा भवन पहुंचे. जहां बैठक में हिस्सा लेकर सीएम लौटेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम रिशेड्यूल किये गये. समीक्षा भवन में बैठक के बाद नीतीश कुमार अपने करीबी के घर भी जा सकते हैं.सारे प्रोग्राम रेशेड्यूल होने से प्रशासन और पुलिस की परेशानी बढ़ी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version