अब Chirag Paswan के इस योजना पर पानी फेरने की तैयारी, लोजपा में टूट के बाद पशुपति पारस गुट ने बनाया ये प्लान

lok janshakti party chirag paswan news: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर को लेकर चिराग पासवान व पशुपति कुमार पारस के बीच में चल रही लड़ाई अब रोड पर भी दिखेगी. चिराग पासवान ने घोषणा किया है कि पांच जुलाई को रामविलास पासवान के जन्मदिन के दिन वो हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे. यात्रा पूरे बिहार में होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार यात्रा में लोगों के बीच पासवान के उत्तराधिकारी के लिए जनसमर्थन जुटाया जायेगा

By Prabhat Khabar | June 21, 2021 7:47 PM

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर को लेकर चिराग पासवान व पशुपति कुमार पारस के बीच में चल रही लड़ाई अब रोड पर भी दिखेगी. चिराग पासवान ने घोषणा किया है कि पांच जुलाई को रामविलास पासवान के जन्मदिन के दिन वो हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे. यात्रा पूरे बिहार में होगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार यात्रा में लोगों के बीच पासवान के उत्तराधिकारी के लिए जनसमर्थन जुटाया जायेगा. अब दूसरी तरफ पारस गुट की ओर से पांच जुलाई को प्रदेश कार्यालय में दस हजार लोगों को भोज देने की बात कही जा रही है.

चिराग गुट की चिट्ठी, पारस गुट ने बताया अधूरी- इधर, चिराग गुट की ओर से एक चिट्ठी जारी की गयी है. यह चिट्ठी एक जनवरी की है. जिसे रामविलास पासवान ने सौरभ पांडे को लिखा है. चिट्ठी में रामविलास पासवान ने सौरभ पांडेय की तारीफ की है और कहा है कि चिराग पासवान के साथ वो बेहतर काम कर रहे हैं. मगर, इस पर पारस गुट की ओर से इसका भी काउंटर किया गया है.

Also Read: चाचा-भतीजा में तकरार तेज, Chirag Paswan पहुंचे EC दफ्तर, पशुपति पारस के LJP अध्यक्ष बनने को बताया असंवैधानिक

पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि चिराग की ओर से जिस चिट्ठी को सार्वजनिक किया गया है. वह अधूरी है. उसी चिट्ठी के आगे के पन्नों में रामविलास पासवान ने लिखा था कि पारस के साथ 50 सालों से काम कर रहे है और उन्होंने संगठन को मजबूत किया है. जिसे चिराग गुट ने छुपा लिया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version