यूक्रेन से पटना पहुंचे बिहार के बच्चे, चेहरे पर घर लौटने की दिखी ख़ुशी, स्वागत करने पहुंचे कई मंत्री

यूक्रेन में फंसे बिहार के बच्चों का दूसरा जत्था भी पटना पहुंच गया और खास बात यह कि इसमें जदयू विधायक राजीव सिंह की बेटी भी आज यूक्रेन से पटना पहुंच गयी.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 27, 2022 12:09 PM

पटना. यूक्रेन में फंसे बिहार के 7 बच्चे रविवार को पटना पहुंचे. दिल्ली से 8:50 पर आयी फ्लाइट से उतरे 7 बच्चों का स्वागत करने के लिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और सूचना एंव जनसंपर्क मंत्री सजय झा पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थे. एयरपोर्ट परिसर में छात्रों को लाये जाने के दौरान डीएम और अन्य अधिकारी भी पहुंचे हैं.

बिहार की धरती पर कदम रखते ही बच्चों के चेहरे पर घर आने की ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती थी. छात्रों ने बताया कि उन्हें वापस लौटने की बड़ी ख़ुशी है. इसके लिए वह भारत सरकार और बिहार सरकार का धन्यवाद करते हैं.

यूक्रेन में फंसे बिहार के सतीश कुमार साहिल-मधेपुरा, स्मृति पांडे- मुजफ्फरपुर, अमित कुमार- अरवल, प्रशांत कुमार- भागलपुर, अनमोल मीरा- सारण, दिव्या भारती- नालंदा पहले जत्थे में दिल्ली से पटना पहुंचे हैं.

उन्होंने ने बताया कि अभी तक तो यूक्रेन से वापस आने में छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के हालात अभी बहुत खराब हैं. बाजार बंद हो गये हैं. बमबारी हो रही है. अभी बहुत से छात्र वहां फंसे हुए हैं, उन्हें भी वापस लाया जाये तो ख़ुशी होगी.

वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह बहुत ख़ुशी की बात है कि हमारे जो बच्चे वहां फंसे हुए हैं, वो सभी वापस आ रहे हैं. 273 बच्चे वहां से आने वाले हैं. सभी अलग अलग समूह में आ रहे हैं. उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि ये संकट की घड़ी है. केंद्र और बिहार सरकार बच्चों के लिए चिंतित हैं. पीएम औए सीएम खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं.

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि हम बच्चों को रिसीव करने आये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी नज़र बनाये हुए हैं. दिल्ली में बिहार भवन भी सक्रिय है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

यूक्रेन में फंसे बिहार के बच्चों का दूसरा जत्था भी पटना पहुंच गया और खास बात यह कि इसमें जदयू विधायक राजीव सिंह की बेटी भी आज यूक्रेन से पटना पहुंच गयी. बच्चों ने कहा कि इंडियन गवर्नमेंट नहीं बहुत सहायता किया है. बहुत खुश हूं.

बिहार सरकार ने मुंबई और नयी दिल्ली से छात्रों को प्लेन से पटना लाने की व्यवस्था की है. पटना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन ने यहां हेल्पडेस्क बनाया है, ताकि यूक्रेन से आ रहे छात्रों व उनके परिजनों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर जिला प्रशासन और सीआईएसएफ के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version