Bihar: सारण में थाने से गायब हुई स्पिरिट ने ले ली 53 लोगों की जान? जहरीली शराब मामले में होगा बड़ा खुलासा

Chapra Hooch Tragedy: सारण में जहरीली शराब से हुई मौत मामले की जांच अब एक नये मोड पर आ गयी है. शिकायत मिली है कि मशरक थाने में जब्त की गयी स्पिरिटको अवैध तरीके से बाहर सप्लाई किया गया और जिस शराब को पीने से मौत का तांडव मचा वो शराब इसी स्पिरिट से बनाई गयी. मामले की जांच जारी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2022 9:17 AM

Chapra Hooch Tragedy: सारण में जहरीली शराब पीने के कारण मंगलवार की रात से मौतों का जो सिलसिला शुरु हुआ वो गुरुवार को भी जारी रहे. मौत के आंकड़े अब 50 के पार जा चुके हैं. इस शराबकांड की गूंज विधानसभा से लेकर लोकसभा के अंदर तक सुनाई दी. बिहार में इसे लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच अब बड़ी आशंका सामने आ रही है जिसमें मशरक थाने में जब्त स्पिरिट के गायब होने की चर्चा की जा रही है. इसकी जांच में भी अब की जा रही है.

थाने में जब्त स्प्रिट के गायब होने का आरोप

सारण में जहरीली शराब पीकर अबतब 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़े और अधिक बढ़ सकते हैं क्योंकि कई लोग जो अस्पताल में इलाजरत हैं उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. जिले के मशरक, इसुआपुर, मढ़ौरा व अमनौर प्रखंडों में ये मामले पाए गये हैं. इस शराबकांड मामले में जिले का मशरक थाना विवाद में घिर चुका है. ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया. दरअसल, आरोप लगे हैं कि थाने में जो स्प्रिट जब्त करके रखे गये थे, उसे बेच दिया गया और उससे ही ये जहरीली शराब बनी थी.

Also Read: मुजफ्फरपुर में डेढ़ करोड़ का 525 कॉर्टन शराब जब्त, ट्रक में तहखाना बनाकर हरियाणा से आ रहा था माल
जब्त स्प्रिट के ड्रम के ढक्कन खुले!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग को वीडियो भेजा है जिसमें थाने में पड़े जब्त स्प्रिट के ड्रम के ढक्कन खुले थे और स्प्रिट अंदर से गायब थे. इस शिकायत के बाद कई वरीय अधिकारी भी जांच के लिए थाने पहुंचे. थाने में रखी जब्त शराब और स्प्रिट का सैंपल लिया गया. हालाकि इस प्रकरण पर कोई भी अधिकारी अभी बयान नहीं दे रहे हैं और ऐसे मामले से अंजान ही बने हुए हैं.

जहरीली शराबकांड मामले में कार्रवाई

बता दें कि जहरीली शराबकांड मामले में मशरक थाना प्रभारी रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि मढ़ौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा का तबादला किया गया और गृह विभाग से विभागिय कार्रवाई की अनुशंसा की जा चुकी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version