बिहार वोटर लिस्ट में नेपाली नागरिकों के नाम से मचा हड़कंप, 43 लोगों को भेजा गया नोटिस

Bihar Voter List: बिहार की मतदाता सूची में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नरकटियागंज और सिकटा क्षेत्रों में 43 नेपाली नागरिकों के नाम दर्ज पाए गए हैं. प्रशासन ने सभी को नोटिस जारी कर भारतीय नागरिकता का प्रमाण देने का निर्देश दिया है, जांच तेजी से जारी है.

By Anshuman Parashar | September 1, 2025 3:57 PM

Bihar Voter List: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्रशासन को गंभीर गड़बड़ी का सामना करना पड़ा है. नरकटियागंज प्रखंड से 43 नेपाली नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज पाए गए हैं. इन नामों के सामने आने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी को नोटिस जारी कर भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए कहा गया है.

फार्म 7 और ‘एनेक्सर डी’ पर बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल पाए गए हैं, उनसे फार्म 7 भरवाया गया था. इसी आधार पर मतदाता सूची में नामों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. अब प्रशासन ने ‘एनेक्सर डी’ के तहत उनसे जरूरी दस्तावेज मांगे हैं. अगर निर्धारित समयसीमा में नागरिकता संबंधी प्रमाण उपलब्ध नहीं कराए गए, तो ऐसे नाम सूची से हटा दिए जाएंगे.

सिकटा विधानसभा में भी सामने आए मामले

सिर्फ नरकटियागंज ही नहीं, बल्कि सिकटा विधानसभा क्षेत्र से भी नेपाली नागरिकों के नाम सूची में शामिल होने की जानकारी मिली है. प्रशासन ने यहां भी जांच शुरू कर दी है. सभी संदिग्ध नामों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है, ताकि वे अपनी नागरिकता का सबूत पेश कर सकें.

BDO ने दी जानकारी

नरकटियागंज के BDO सूरज कुमार सिंह ने बताया कि 43 नेपाली नागरिकों ने आधार कार्ड के साथ मतदाता सूची ड्राफ्ट में आवेदन किया था. इनमें से कुछ लोगों ने नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र और अन्य साक्ष्य भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.