Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो की मौत, एक जख्मी

Bihar News: बगहा में पिकअप व ट्रैक्टर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. यह घटना रविवार शाम करीब 6 बजे नगर थाना इलाके के टेंगरहा पुल की है.

By Rani Thakur | November 17, 2025 2:00 PM

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में नगर थाना इलाके के टेंगरहा पुल पर पिकअप और ट्रैक्टर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है.

ऐसे हुआ हादसा

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर ट्रॉली पर धान उतारकर बड़गांव लौट रहे ट्रैक्टर सवारों को पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर सवार बड़गांव निवासी हरि बीन (55) की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर पर सवार बनारसी राम गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल पहुंचाए गए घायल

इधर पिकअप चालक और डीजे ऑपरेटर, बगहा-2 प्रखंड के सीधांव निवासी सुजीत पासवान (40) भी हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. नगर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. राम प्रवेश भारती ने हरि बीन को मृत घोषित कर दिया.

रेफर के दौरान एक की गई जान

डॉ. भारती के अनुसार, बनारसी राम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि, गंभीर स्थिति को देखते हुए सुजीत पासवान को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया लेकिन उसी दौरान सुजीत पासवान की भी मौत हो गई.

पिकअप ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर

मरने वाले हरि बीन के बेटे कपिल बीन ने बताया कि वे बड़गांव में धान उतारकर खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज गति में आ रही पिकअप ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इस घटना में उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने जब्त किया वाहन

वहीं सुजीत पासवान के परिजनों ने बताया कि वह सीधांव के एक आर्केस्ट्रा में पिकअप चलाने का काम करता था. किसी कार्यक्रम से लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है .

(चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में बारातियों की भीड़ में घुस गई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत, 16 जख्मी