टेंपो के साथ चालक लापता
बेतियाः नशा का शिकार एक 25 वर्षीय युवक गुड्डु कुमार की चिकित्सा बेतिया एमजेके अस्पताल में चल रहा है. उक्त युवक बैरिया थाना का पथरी घाट निवासी बताया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गुड्डू कुमार टेंपो खरीदा था. जिससे पथरी घाट निवासी अंकू ठाकुर चला रहा था. दोनों बुधवार की […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
March 7, 2014 6:26 AM
बेतियाः नशा का शिकार एक 25 वर्षीय युवक गुड्डु कुमार की चिकित्सा बेतिया एमजेके अस्पताल में चल रहा है. उक्त युवक बैरिया थाना का पथरी घाट निवासी बताया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि गुड्डू कुमार टेंपो खरीदा था. जिससे पथरी घाट निवासी अंकू ठाकुर चला रहा था. दोनों बुधवार की रात बेतिया बस स्टैंड में टेंपो खड़ी कर यात्रियों का इंतजार कर रहे थे.
...
उसी क्रम में दो आदमी पुलिस वरदी में आ कर सुगौली मिल में जांच करने के नाम पर 350 रुपये में भाड़ा कर सुगौली ले गये. सुगौली जाने के बाद टेंपो चालक एवं मालिक को नशा वाली बिस्कुट खिला दिया. जिससे वे दोनों बेहोश हो गये. गुरुवार के दिन किसी तरह टेंपो मालिक गुड्डू कुमार गुरुवार के दिन किसी एमजेके अस्पताल पहुंचा. जहां उसकी इलाज चल रही है. लेकिन अभी तक टेंपो ड्राइवर और टेंपो का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें...
December 10, 2025 4:43 PM
November 30, 2025 5:36 PM
November 29, 2025 5:09 PM
November 24, 2025 6:15 PM
November 23, 2025 5:32 PM
November 17, 2025 2:00 PM
November 8, 2025 2:00 PM
November 7, 2025 5:50 PM
November 7, 2025 1:28 PM
October 3, 2025 6:35 PM
