Bihar Elections 2025: 45 मिनट तक जमीन पर ही फड़फड़ाता रह गया चिराग का हेलिकॉप्टर! जानिए किसने ‘उड़ने’ से रोका
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव प्रचार के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की गड़बड़ी के कारण 45 मिनट तक हेलिकॉप्टर में इंतजार करना पड़ा. उड़ान की अनुमति न मिलने पर वे नीचे उतर आए और मौके पर ही लोगों से मिलकर प्रचार शुरू कर दिया.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गुरुवार को लोजपा (आर) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को तकनीकी परेशानी का सामना करना पड़ा. Chirag Paswan करीब 45 मिनट तक हेलिकॉप्टर में बैठे रहे, लेकिन उड़ान की अनुमति न मिलने पर उन्हें मजबूरन बाहर आकर इंतजार करना पड़ा.
ऑटोमैटिक मैसेज स्विच सिस्टम में आई थी गड़बड़ी
जानकारी के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान शेड्यूल क्लियर नहीं हो पा रहा था. ऑटोमैटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में आई गड़बड़ी के चलते टेकऑफ और लैंडिंग की सूचनाएं एयर कंट्रोलर्स तक नहीं पहुंच रही थीं, जिसके कारण पूरे प्रदेश में उड़ान संचालन प्रभावित रहा. कई फ्लाइटों में देरी और रद्द होने की स्थिति बनी, जबकि हेलिकॉप्टरों को भी अनिश्चित इंतजार में करना पड़ा.
चिराग ने मौके का उठाया फायदा
हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद चिराग पासवान ने मौके का फायदा उठाते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की और फिर चनपटिया विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी उमाकांत सिंह के लिए प्रचार अभियान में जुट गए. लोगों के बीच चिराग ने कहा कि तकनीकी समस्याएं बाधक जरूर हैं, लेकिन चुनावी उत्साह को कम नहीं कर सकतीं.
चिराग बोले- 121 में से 100 सीटें आराम से जीतेंगे
प्रचार के दौरान चिराग पासवान ने एनडीए की जीत को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, “हम लोग 121 में से 100 सीटें आराम से जीत रहे हैं. मेरी बात करूं तो 14 सीटें पूरी तरह पॉजिटिव दिख रही हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन सरकार पर जनता का भरोसा तेजी से बढ़ा है. चिराग ने कहा- “पिछले एक साल में पीएम ने जिस तरह बिहारियों के लिए योजनाएं समर्पित कीं, उससे लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है.”
Also Read: Bihar Election 2025: रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला चुनावी गणित, 64.66% मतदान के पीछे क्या हैं संकेत?
