दोनों सीटों पर हो भाजपा प्रत्याशी

बेतियाः भारती जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने बुधवार के दिन पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पूरे देश, राज्य और जिला में नरेंद्र मोदी की आंधी है. भाजपा बिना किसी पार्टी से गंठबंधन किये बगैर ही बिहार में लोकसभा के सभी सीटों पर अकेले चुनाव जीत सकती है. खासकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2014 6:12 AM

बेतियाः भारती जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने बुधवार के दिन पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पूरे देश, राज्य और जिला में नरेंद्र मोदी की आंधी है. भाजपा बिना किसी पार्टी से गंठबंधन किये बगैर ही बिहार में लोकसभा के सभी सीटों पर अकेले चुनाव जीत सकती है. खासकर जिला के दो लोकसभा सीट बेतिया और वाल्मीकि नगर सीट पर किसी गंठबंधन की जरूरत नहीं है.

वहीं लोजपा और भाजपा गंठबंधन पर श्री पांडे ने कहा कि गंठबंधन का मामला भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का है. लेकिन पश्चिमी चंपारण के दोनों सीटों पर जिला की जनता और भाजपा के कार्यकर्ता यह चाहते हैं कि गंठबंधन किसी पार्टी से हो. लेकिन इन दोनों सीटों पर भाजपा के ही उम्मीदवार चुनाव लड़े.