हुसैनी का हत्यारोपित चंदन डॉन गिरफ्तार

बेतियाः हुसैनी गद्दी का हत्यारोपित चंदन डॉन को पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार की रात्रि गिरफ्तार किया हैं. चंदन डॉन को पुलिस ने उसके घर सिंगाछापर से पकड़ा. इसकी जानकारी मुफस्सिल प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि हुसैनी गद्दी की हत्या में चंदन डॉन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.... जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 2:50 AM

बेतियाः हुसैनी गद्दी का हत्यारोपित चंदन डॉन को पुलिस ने छापेमारी कर मंगलवार की रात्रि गिरफ्तार किया हैं. चंदन डॉन को पुलिस ने उसके घर सिंगाछापर से पकड़ा. इसकी जानकारी मुफस्सिल प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि हुसैनी गद्दी की हत्या में चंदन डॉन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

जानकारी के अनुसार 10 जुलाई वर्ष 2007 में हुसैनी गद्दी की हत्या सिंगाछापर गांव में अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. जिस वक्त कई लोगों का नाम भी इस हत्याकांड में आया था. लेकिन पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद चंदन डॉन का नाम पर प्राथमिकी में शामिल की.