मंडलकारा से दो कैदी फरार

बेतियाः मंडलकारा की खिड़की तोड़ कर दो कैदी मंगलवार की रात्रि फरार हो गये. फरार कैदी लाल बिहारी व कृष्णा राम हैं. दो कैदी सजायफ्ता थे. बंदी लाल बिहारी पर अपहरण और कृष्णा राम पर डकैती समेत कई संगीन मामले थे. एसपी सौरभ कुमार साह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 2:50 AM

बेतियाः मंडलकारा की खिड़की तोड़ कर दो कैदी मंगलवार की रात्रि फरार हो गये. फरार कैदी लाल बिहारी व कृष्णा राम हैं. दो कैदी सजायफ्ता थे. बंदी लाल बिहारी पर अपहरण और कृष्णा राम पर डकैती समेत कई संगीन मामले थे. एसपी सौरभ कुमार साह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों कैदी जेल की खिड़की तोड़ कर फरार हो गये हैं. दोनों कैदी के खिलाफ फरारी की प्राथमिकी दर्ज कर धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

जेल सूत्रों के अनुसार प्रथम मंजिल पर दोनों कैदी सेल में थे. पहले खिड़की का ग्रिल तोड़ कर बाहर निकले और धोती के सहारे जेल की चहारदीवारी फांद गये. लेकिन जेल प्रशासन को इस घटना की सूचना बुधवार की सुबह कैदी के गिनती के क्रम में मिली. तब पुलिस हरकत में आयी और इस घटना की छानबीन में जुटी.