दो फर्जी रेलवे टिकट के साथ साइबर आरोपित गिरफ्तार

हिरासत में ले की जा रही पूछताछ... बगहा : नरकटियागंज आरपीएफ पुलिस ने विभागीय मुख्यालय के निर्देश के आलोक में सोमवार को बगहा नगर के गांधीनगर चौक स्थित कंप्यूटर की दुकान में फर्जी तरीके से टिकट बनाने वाले एक युवक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. आरपीएफ सअनि लालबाबू राम ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 12:01 AM

हिरासत में ले की जा रही पूछताछ

बगहा : नरकटियागंज आरपीएफ पुलिस ने विभागीय मुख्यालय के निर्देश के आलोक में सोमवार को बगहा नगर के गांधीनगर चौक स्थित कंप्यूटर की दुकान में फर्जी तरीके से टिकट बनाने वाले एक युवक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. आरपीएफ सअनि लालबाबू राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रेलवे के साइबर नेट को हैक कर कुछ दिनों से लोगों के बीच फर्जी टिकट की बिक्री की जा रही हैं.
विभागीय तकनीकी अधिकारियों के लोकेशन के अनुसार रेलवे के साइबर नेट को हैक करने वाला दुकान बगहा में बताया गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय नगर थाना को इसकी सूचना से अवगत कराते हुए पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से उक्त दुकान पर छापेमारी की गयी. जिस दौरान मौके से दो फर्जी टिकट बरामद किया गया.
वही कंप्यूटर दुकानदार व नगर के अहिरानी टोला निवासी प्रद्युम्न पांडेय उर्फ भोलू को हिरासत में ले लिया गया. जिससे पूछताछ की गयी. लेकिन उसके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर आरपीएफ पुलिस ने नगर थाना को सूचना से अवगत कराते हुए उससे गहन पूछताछ के लिए अपने साथ नरकटियागंज ले गयी.
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने बताया कि आरपीएफ पुलिस ने बगहा में फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बनाने वाले कंप्यूटर दुकानदार की गिरफ्तारी में सहयोग के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की मांग किया. जिसके आधार पर उन्हें पुलिस बल उपलब्ध करा दिया गया.