मानव शृंखला पर राजनीति गलत : संजय

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : प्रदेश भाजपा के अध्यक्षडॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि शराबबंदी, दहेज एवं बाल विवाह विरोधी और जल- जीवन- हरियाली अभियान के माध्यम से समाज सुधार और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो राज्यव्यापी मुहिम छेड़ी गयी है, वह तारीफ के काबिल है. इसको लेकर बनायी जानेवाली मानव शृंखला पर विपक्षी दलों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 4:47 AM

बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : प्रदेश भाजपा के अध्यक्षडॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि शराबबंदी, दहेज एवं बाल विवाह विरोधी और जल- जीवन- हरियाली अभियान के माध्यम से समाज सुधार और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो राज्यव्यापी मुहिम छेड़ी गयी है, वह तारीफ के काबिल है. इसको लेकर बनायी जानेवाली मानव शृंखला पर विपक्षी दलों का राजनीति करना गलत है. मानव शृंखला में भाजपा के सभी नेता, कार्यकर्ता, समर्थक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.

उन्होंने जाति,धर्म व पार्टी के भेदभाव से ऊपर उठकर भाग लेने की अपील की है. उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जनहित, समाजहित एवं राष्ट्रहित के मसलों पर सतही राजनीति करना ठीक नहीं है. आज दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण जैसे विषय चिंता का प्रश्न बनकर उभरे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मानव शृंखला पर महागठबंधन के नेताओं के आ रहे बयान से उनके मानसिक दिवालियान साफ दिखता है़ जल-जीवन-हरियाली को लेकर चलाये जा रहे अभियान लोगों के हित में हैं. यह जनसारोकार से जुड़ा मामला है़ लेकिन, महागठबंधन के नेता अनाप-शनाप बयान देर रहे हैं. ऐसे मामलों में राजनीति करना गलत है़

Next Article

Exit mobile version