ग्रामीण कार्य विभाग के जेई व कार्यपालक अभियंता निलंबित

मझौलिया के थवइया-सिखईया रोड में गड़बड़ी पर सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर की थी शिकायत बेतिया : पश्चिम चंपारण के सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की शिकायत पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सड़क निर्माण में गड़बड़ी करने पर सरकार ने ग्रामीण कार्य विभाग बेतिया के कार्यपालक अभियंता अशोक सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 12:33 AM
मझौलिया के थवइया-सिखईया रोड में गड़बड़ी पर सांसद ने सीएम को पत्र लिखकर की थी शिकायत
बेतिया : पश्चिम चंपारण के सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की शिकायत पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सड़क निर्माण में गड़बड़ी करने पर सरकार ने ग्रामीण कार्य विभाग बेतिया के कार्यपालक अभियंता अशोक सिंह व बेतिया प्रमंडल के तत्कालीन व हरनौत नालंदा के मौजूदा कनीय अभियता धनंजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों पर मझौलिया प्रखंड के थवईया-सिखईया मार्ग निर्माण में कार्य कम होने के बाद भी ज्यादा भुगतान करने व प्राक्कलन के मानकों का पालन नहीं कराने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार, बीते 8 नवंबर को सांसद डॉ संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखकर उनके संसदीय क्षेत्र के मझौलिया प्रखंड के थवईया-सिखईया पथ में बिना सड़क निर्माण कराये संवेदक को 14 दिसंबर 2018 से लेकर 18 फरवरी 2019 के बीच में तीन किश्तों में 95 लाख का अग्रिम भुगतान कर देने की शिकायत की थी. सांसद का कहना था कि यह भुगतान अभियंता द्वारा गबन की नीयत से संवेदक को किया गया है.
उनके संज्ञान में मामला आने के बाद इन गबन को वैद्य रूप देने के लिए अभियंता के साथ-साथ तमाम राजनेता भी लगे हुए हैं. जिस इलाके में कभी बाढ़ आया नहीं, उसे भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दिखाकर निर्माण कार्य बाढ़ में बह जाने का वैद्य रूप देकर पूरी राशि गबन करने का काम चल रहा है. सांसद ने इस मामले में सरकारी राशि गबन करने वाले अभियंता, संवेदक व अन्य पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की थी.