नप में अनियमितता को ले युवाओं ने खोला मोर्चा
स्वच्छ व ईमानदार इओ की प्रतिनियुक्ति की उठायी मांग... नरकटियागंज : नगर परिषद में व्याप्त अनियमितता और इओ की प्रतिनियुक्ति को लेकर शहर के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को दर्जनाधिक युवक नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और आक्रोशद जताते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में शामिल अतुल कुमार , अभिनव राज, रईस नेता, राजू […]
स्वच्छ व ईमानदार इओ की प्रतिनियुक्ति की उठायी मांग
नरकटियागंज : नगर परिषद में व्याप्त अनियमितता और इओ की प्रतिनियुक्ति को लेकर शहर के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को दर्जनाधिक युवक नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और आक्रोशद जताते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में शामिल अतुल कुमार , अभिनव राज, रईस नेता, राजू जेन्टलमैन, आशीष कुमार ठाकुर, धनंजय कुमार, अभिजीत कुमार, फिरोज खान, अर्जुन राम, विनोद कुमार, नसीम मियां, कमल पासवान आदि ने नगर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
आक्रोशित युवकों ने कहा कि सुबह, शाम, दोपहर, रात हर समय मच्छरों की भनभनाहट से घर में रहना मुश्किल हो गया है. वार्ड-08 में ई.ओ सभापति के आश्वासन के बाद भी नाली निर्माण और पीसीसी नहीं हो रहा है. शहर में यत्र तत्र मीट , मछली की अवैध बिक्री जारी है. आवेदन देने के बाद भी नगर परिषद मौन है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी घुस लेने के आरोप में निगरानी के हत्थे चढ़ गए लेकिन अब तक सरकार द्वारा स्थायी इओ की नियुक्ति नहीं की गयी जिससे शहर का विकास ठप पड़ गया है. युवकों ने कई बिन्दुओं पर एक मांग पत्र नगर प्रबंधक को सौंप कर कार्रवाई की मांग की.
