लापरवाही : पश्चिमी चंपारण में बैंक ने दो ग्राहकों को दिया एक ही खाता नंबर

बगहा (पश्चिमी चंपारण) : शहर के बगहा दो स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बरवल शाखा में एक अजीब मामला सामने आया है. बैंक शाखा के अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही से दो ग्राहकों को एक ही खाता नंबर दे दिया गया था. बैंक की तरफ से दी गयी पासबुक में लौकरिया थाने के नौतनवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 8:16 AM

बगहा (पश्चिमी चंपारण) : शहर के बगहा दो स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बरवल शाखा में एक अजीब मामला सामने आया है. बैंक शाखा के अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही से दो ग्राहकों को एक ही खाता नंबर दे दिया गया था. बैंक की तरफ से दी गयी पासबुक में लौकरिया थाने के नौतनवा गांव निवासी सुमित्रा देवी पति शिवशंकर यादव बैंक खाता नंबर 3456426904 में पैसे जमा करती रही.

दूसरी महिला ग्राहक व पटखौली ओपी के वार्ड नंबर 9 नवका टोला निवासी सुमित्रा देवी पति विनोद चौरसिया खाता नंबर 3456426904 रहने से निकासी करती रही. यह सिलसिला दो वर्ष तक चलता रहा. खाताधारक पहली महिला बैंक में पैसा निकासी के लिए पहुंची. चार लाख 42 हजार 500 की जगह मात्र 1166 रुपये उसके खाते बचे थे. बैंक कर्मियों ने जब महिला को यह बताया, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी.