बिना सोलर लगाये करा लिया चार लाख का भुगतान

चंपारण सोलर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर पर प्राथमिकी का निर्देश बेतिया : पिपरासी प्रखंड के डुमरी भगड़वा में बिना सोलर लाइट लगाये हीं चार लाख का भुगतान लेने के मामले में चंपारण सोलर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर संजीव कुमार राय फंस गये है. चंपारण सोलर इंटरप्राइजेज के प्रोपराईटर पर जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2019 12:44 AM

चंपारण सोलर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर पर प्राथमिकी का निर्देश

बेतिया : पिपरासी प्रखंड के डुमरी भगड़वा में बिना सोलर लाइट लगाये हीं चार लाख का भुगतान लेने के मामले में चंपारण सोलर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर संजीव कुमार राय फंस गये है.
चंपारण सोलर इंटरप्राइजेज के प्रोपराईटर पर जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचंद्र देवरे ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. उप विकास आयुक्त रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य गुलाब यादव ने आवेदन देकर आरोप लगाया था किवर्ष 2017 में डुमरी भगड़वा पंचायत में सोलर लाइट लगाने के लिए मुखिया जगदीश यादव एवं पंचायत सचिव ने आठ लाख की निकासी की थी. आवेदन में यह भी आरोप था कि मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा सोलर लाइट की राशि का गबन कर लिया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version