पोल से टक्कर में बाइक सवार युवक घायल, भर्ती

नौतन : थाना क्षेत्र के गहिरी मुरलिया टोला निवासी राजकुमार सिंह की बाइक बेतिया आने के दौरान में झखरा के समीप एक पोल से जबरदस्त तरीके से टकरा गयी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल का इलाज बेतिया एमजेके अस्पताल में जारी है. गहिरी मुखिया प्रदीप प्रसाद साह ने बताया कि घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 1:36 AM

नौतन : थाना क्षेत्र के गहिरी मुरलिया टोला निवासी राजकुमार सिंह की बाइक बेतिया आने के दौरान में झखरा के समीप एक पोल से जबरदस्त तरीके से टकरा गयी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल का इलाज बेतिया एमजेके अस्पताल में जारी है. गहिरी मुखिया प्रदीप प्रसाद साह ने बताया कि घायल युवक बुधवार की सुबह अपने घर मुरलिया से बेतिया जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.