युवक पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

मामले में पत्नी के मामा समेत तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज... बेतिया : नगर के बड़ा रमना के मैदान में कतिपय लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल युवक की पहचान मझौलिया थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 1:58 AM

मामले में पत्नी के मामा समेत तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बेतिया : नगर के बड़ा रमना के मैदान में कतिपय लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल युवक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र की लालसरैया पंचायत अंतर्गत गोड़ा सेमरा गांव निवासी जोखन पासवान का पुत्र कैश कुमार के रूप में हुई है.
घायल ने आरोप लगाया है कि अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी की विदाई कराने के लिए सोमवार को सुबह ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेखवना मठ गया हुआ था. लेकिन किसी विवाद को लेकर ससुराल वालों ने उसकी पत्नी का विदाई नहीं की. कैश कुमार अपने घर वापस आ गया. सोमवार को दोपहर में उसकी पत्नी का मामा फोनकर कर रमना में बुलाया.
रमना में बातचीत के दौरान मामा समेत तीन अज्ञात लोगों ने उसके पेट और पैर में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिए. चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब तक युवक के पास दौड़कर पहुंचे तब तक आरोपित भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.