भूमि विवाद में घायल महिला की हुई मौत

बेतिया : भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला की मौत एमजेके अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. परिजन महिला की लाश को लेकर घर चले गए. जब इसकी सूचना बैरिया पुलिस को मिली तो महिला की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल भेजा.... घटना के संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 1:16 AM

बेतिया : भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला की मौत एमजेके अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. परिजन महिला की लाश को लेकर घर चले गए. जब इसकी सूचना बैरिया पुलिस को मिली तो महिला की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल भेजा.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैरिया थाना क्षेत्र के बगही गुरवलिया टोला निवासी स्वर्गीय जुम्मन मियां की 70 वर्षीय पत्नी तविजन खातून 2 सप्ताह पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गई. इस संबंध में परिजनों ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था और महिला को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया था. बताते हैं कि इलाज के दौरान अचानक महिला की मौत हो गई और परिजन महिला की लाश को लेकर घर चले गए.
जब इसकी सूचना बैरिया पुलिस को मिली तो लाश को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए एमजेके अस्पताल भेजा.जहां अंत्यपरीक्षण के बाद महिला की लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.