Bihar Crime: मोतिहारी में वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या, फसल काटने को लेकर हुआ था विवाद

Bihar Crime: मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना इलाके के रंजीता गांव में हुए जमीन विवाद ने एक वृद्धा की जान ले ली. घटना बुधवार की है. मृतका की पहचान जयनुल नेहा (80) के रूप में हुई है.

By Rani Thakur | July 24, 2025 12:32 PM

Bihar Crime: मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना इलाके के रंजीता गांव में हुए जमीन विवाद ने एक वृद्धा की जान ले ली. घटना बुधवार की है. मृतका की पहचान जयनुल नेहा (80) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तीन कट्ठा जमीन को लेकर हुए विवाद के कारण घटी है.

लंबे समय से चल रहा विवाद

मृतका के बड़े बेटे जौआद हुसैन ने कहा कि इस जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी दौरान बुधवार को जयनुल नेहा अपने बेटे के साथ विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई करने गईं लेकिन वहां बालेश्वर ने उन्हें रोक दिया. कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि खेत में रोपी गई धान की फसल कट गई है.

जमीन विवाद में किया हमला

इसके बाद जयनुल नेहा ने बालेश्वर पर फसल काटने का आरोप लगाया. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. तभी गाली-गलौज के बाद बालेश्वर ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में वृद्धा को गंभीर चोट आई. पहले तो घायल वृद्धा को इलाज के लिए हरसिद्धि पीएचसी और फिर मोतिहारी सदर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद हरसिद्धि थाना पुलिस ने मामले में दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. उसके बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: सरकारी सिस्टम खतरे में! बिहार में सभी विभागों का साइबर ऑडिट कराएगी सरकार