किसान के घर 15 लाख की संपत्ति चोरी

घर से पेचकस हुआ बरामद... नकद सहित चांदी के सिक्के गायब परिजन पुत्र के पास गये थे दरभंगा बनकटवा : जितना थाना अंतर्गत सठौरा के किसान भरत प्रसाद चौधरी के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. गृहस्वामी के मुताबिक करीब 15 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 1:12 AM

घर से पेचकस हुआ बरामद

नकद सहित चांदी के सिक्के गायब
परिजन पुत्र के पास गये थे दरभंगा
बनकटवा : जितना थाना अंतर्गत सठौरा के किसान भरत प्रसाद चौधरी के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. गृहस्वामी के मुताबिक करीब 15 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है. पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया.
इस दौरान पेचकस बरामद किया गया है. चोरों ने आलमीरा में रखे गहने, कपड़े व अन्य कीमती सामान की चोरी की है. गृहस्वामी दरभंगा में नौकरी करते हैं. पुत्र के पास दो माह के लिए गये थे. बुधवार की सुबह ग्रामीण व रिश्तेदारों द्वारा फोन पर चोरी की सूचना मिलने के बाद वे घर लौटे हैं.