10वीं के छात्र ने की खुदकुशी

बंजरिया : साहू टोला स्थित एक लॉज के कमरे से मंगलवार को दोपहर एक 16 वर्षीय छात्र ने पंखा से लटकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. मजिस्ट्रेट सह सीओ मणिकुमार वर्मा व परिजनों की मौजूदगी में रूम का दरवाजा तोड़ा गया. उसके बाद पुलिस ने शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 1:28 AM

बंजरिया : साहू टोला स्थित एक लॉज के कमरे से मंगलवार को दोपहर एक 16 वर्षीय छात्र ने पंखा से लटकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. मजिस्ट्रेट सह सीओ मणिकुमार वर्मा व परिजनों की मौजूदगी में रूम का दरवाजा तोड़ा गया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. छात्र की पहचान जितना थाना क्षेत्र के बनकटवा के मनीष कुमार उर्फ राजू के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार छात्र सोमवार रात खाना खाने के बाद सोने चला गया. मंगलवार को काफी देर तक छात्र ने दरवाजा नहीं खोला तो लॉज के दोस्तों ने परिजनों एवं पुलिस को दरवाजा बंद होने का सूचना दी. पुलिस एवं परिजनों के आने के बाद दरवाजा को खोला गया तो वह पंखा से लटका हुआ मिला.
इधर, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पिता ने यूडी केस दर्ज करने को आवेदन दिया है.
मोतिहारी रहकर करता था कोचिंग : परिजनों के अनुसार कन्हैया वर्ग 10 का छात्र था, जो इस वर्ष फाइनल परीक्षा देने वाला था. वह पढ़ने में काफी तेज था. इस कारण वह घर में सबका चहेता था. दो वर्षों से मोतिहारी रहकर कोंचिग करता था. वह उच्च मध्य विद्यालय बनकटवा का छात्र था.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. युवक की मां, मौसी, पिता कलेजा पीटकर रोते-रोते बेहोश हो जा रहे थे.
कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट : पुलिस ने दरवाजा खोला शव को अपने कब्जे में लेकर रूम को काफी छानबीन की. मृतक के रूम से कोई भी लिखा हुआ नोट बरामद नहीं हुआ. वही पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है.