शुष्क रहेगा मौसम बारिश की संभावना

मोतिहारी : मौसम एक बार फिर करवट लेगा. मंगलवार को देर से धूप निकली, इस बीच आसमान में बादल छाये रहे. वही तेज हवा व अधिक आद्रता के कारण कनकनी भरी ठंड का एहसास हुआ.... पूसा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने की संभावना है. इस बीच उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 1:27 AM

मोतिहारी : मौसम एक बार फिर करवट लेगा. मंगलवार को देर से धूप निकली, इस बीच आसमान में बादल छाये रहे. वही तेज हवा व अधिक आद्रता के कारण कनकनी भरी ठंड का एहसास हुआ.

पूसा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने की संभावना है. इस बीच उत्तर बिहार के पूर्वी व पश्चिमी सहित अन्य भागों में बारिश की संभावना है. आसमान में गरज वाले बादल बनने की संभावना जतायी गयी है. इसको लेकर 31 जनवरी तक कई जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर भी बिहार पर पड़ने की संभावनाएं है, जिससे बारिश होगी.
मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक सूबे के कई जिलों में बादल छाये रहेंगे साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि, इन दौरान बारिश भी हो सकती है. पिछले दो दिनों से अच्छी धूप की वजह से तापमान में सुधार हुआ था, जिसके बाद लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है. लेकिन मौसम के करवट लेने से ठंड बढ़ने की संभावनाए है.