कलेक्ट्रेट पर किया हंगामा

मोतिहारी : नगर परिषद कर्मी मांगों के समर्थन में शनिवार को शहर में प्रदर्शन कर विरोध जताया. कार्य बहिष्कार व हड़ताल के 16वें दिन संघ के तत्वावधान में कर्मी प्रदर्शन करते कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कर्मियों ने डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने प्रशासनिक विधि व्यवस्था में तैनात पदाधिकारी को 22 सूत्री ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2020 2:36 AM

मोतिहारी : नगर परिषद कर्मी मांगों के समर्थन में शनिवार को शहर में प्रदर्शन कर विरोध जताया. कार्य बहिष्कार व हड़ताल के 16वें दिन संघ के तत्वावधान में कर्मी प्रदर्शन करते कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कर्मियों ने डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने प्रशासनिक विधि व्यवस्था में तैनात पदाधिकारी को 22 सूत्री ज्ञापन सौंपा.

इसमें भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच कराने एवं दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने सहित अन्य मांगें शामिल है. कर्मियों ने कहा कि नप प्रशासन व बोर्ड गलत बयान देकर साजिश के तहत जनता को गुमराह कर रहा है. कहा कि पिछले समझौते में कर्मियों की मांगें पूरा करने का अश्वासन दिया गया था.

कहा कि साजिश के तहत कर्मियों का दिसंबर माह का वेतन कोषागार नहीं भेजा गया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाग्यनरायण चौधरी व भूपेंद्र कुमार लाल ने किया. इस मौके पर भरत राम, वीरबहादुर सिंह, संजीव कुमार सिंह, विकास पासवान, मो. इसराइल, माया देवी, दुलारी देवी, अनामिका कुमारी, राजेश कुमार, प्रफुल्ल चंद्र, भवेश कुमार, विजय कुमार मौजूद थे.