बूंदा-बांदी के बीच तेज हवा ने बढ़ायी ठंड

मोतिहारी : शुक्रवार को मौसम ने मिजाज बदल लिया. दिन में बूंदा-बांदी के बीच मौसम शुष्क रहा. पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. जिले के कई इलाकों में तेज, तो कुछे जगहों पर हल्की बारिश हुई है. इस दौरान तेज हवा के कारण ठंड का एहसास हुआ. दिन में कुछ देर के लिए आसमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 12:31 AM

मोतिहारी : शुक्रवार को मौसम ने मिजाज बदल लिया. दिन में बूंदा-बांदी के बीच मौसम शुष्क रहा. पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. जिले के कई इलाकों में तेज, तो कुछे जगहों पर हल्की बारिश हुई है. इस दौरान तेज हवा के कारण ठंड का एहसास हुआ. दिन में कुछ देर के लिए आसमान साफ हुआ. लेकिन कुछ देर बाद सूर्य बादलों में छुप गया.

मौसम विभाग के अनुसार जिले में तीन से चार एमएम बारिश हुई है, जबकि नेपाल बोर्डर से सटे प्रखंड के इलाकों में कुछे जगहों पर अधिक वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को जिले में हुई बारिश से रबी फसलों को फायदा हुआ है. कृषि परामर्शी डॉ मुकेश कुमार ने ठंड से बचाव को लेकर दवा छिड़काव करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि नमी वाले गेहूं व दलहनी फसल में किसान यूरिया का टॉप ड्रेसिंग कर सकते हैं.
छौड़ादानो. तीन दिनों तक खिली धूप के बाद मौसम बदल गया. प्रखंड क्षेत्र में सुबह से शुरू से हो रही बूंदाबांदी के कारण पारा लुढ़का है. लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गये.