सीमा पर 19 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

घोड़ासहन : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों ने शुक्रवार को जांच के दौरान 19 किलो 200 ग्राम चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह नेपाल के बारा जिला स्थित बारागढ़ी गांव पालिका वार्ड नं 6 निवासी मखित साह है. सिमरौनगढ़ नगरपालिका 6 सतुआही नाका के इंस्पेक्टर कबीर मल्ल ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2019 12:46 AM

घोड़ासहन : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों ने शुक्रवार को जांच के दौरान 19 किलो 200 ग्राम चांदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह नेपाल के बारा जिला स्थित बारागढ़ी गांव पालिका वार्ड नं 6 निवासी मखित साह है.

सिमरौनगढ़ नगरपालिका 6 सतुआही नाका के इंस्पेक्टर कबीर मल्ल ने बताया कि तस्कर बाइक पर लदे आलू के बोरे में भारी मात्रा में चांदी लेकर भारत से नेपाल जा रहा था. सूचना पर भारतीय सीमा के कोइरगांवा से नेपाल सीमा में प्रवेश करते ही नेपाली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. जांच के दौरान आलू रखे बैग में 19 किलो 200 ग्राम चांदी एवं बाइक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. चांदी की अनुमानित कीमत करीब 14 लाख (नेपाली) आंकी गयी है.

Next Article

Exit mobile version