पूचं : नेपाल में इंट्री के नाम पर बदसलूकी, हंगामा

रक्सौल(पूचं) : रक्सौल से नेपाल जाने वाले वाहन चालकों से नेपाल प्रशासन की ओर से दुर्व्यवहार करने और बेवजह परेशान करने को लेकर बुधवार को सीमा पर जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने सुबह करीब नौ बजे बॉर्डर को जाम कर दिया, जो नौ घंटे तक जारी रहा. जाम के कारण इंडियन ऑयल की सैकड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 9:15 AM
रक्सौल(पूचं) : रक्सौल से नेपाल जाने वाले वाहन चालकों से नेपाल प्रशासन की ओर से दुर्व्यवहार करने और बेवजह परेशान करने को लेकर बुधवार को सीमा पर जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोगों ने सुबह करीब नौ बजे बॉर्डर को जाम कर दिया, जो नौ घंटे तक जारी रहा.
जाम के कारण इंडियन ऑयल की सैकड़ों गाड़ियां रक्सौल में ही फंसी रहीं. प्रदर्शन का एंबुलेंस चालकों ने भी समर्थन किया. एंबुलेंस चालकों को भी नेपाल में इंट्री के नाम पर परेशान किया जा रहा था, जबकि नियम के अनुसार एबुंलेंस की इंट्री व भंसार फ्री किया गया था.