तुरकौलिया : पेड़ के नीचे बैठे छह को ट्रक ने रौंदा, दो मरे

तुरकौलिया : ट्रक ने अरेराज-तुरकौलिया पथ पर बरगद के पेड़ के नीचे बैठे छह लोगों को कुचल दिया, जिससे दो की मौत हो गयी. चार की हालत गंभीर बनी हुई. घटना से आक्रोशित लोगों ने तुरकौलिया चाैक को जाम कर दिया. तुरकौलिया चौक के पास सभी लोग धूप से बचने के लिए बरगद पेड़ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 7:07 AM

तुरकौलिया : ट्रक ने अरेराज-तुरकौलिया पथ पर बरगद के पेड़ के नीचे बैठे छह लोगों को कुचल दिया, जिससे दो की मौत हो गयी. चार की हालत गंभीर बनी हुई. घटना से आक्रोशित लोगों ने तुरकौलिया चाैक को जाम कर दिया. तुरकौलिया चौक के पास सभी लोग धूप से बचने के लिए बरगद पेड़ की छांव में बैठे हुए थे. इसी दौरान ट्रक लोगों को कुचल दिया. मृतकों में ढाका थाने के करमवा निवासी नवल पासवान का पुत्र उज्ज्वल तथा शंकर सरैया परसौना निवासी सगीर अंसारी शामिल हैं.