बिहार की चिकित्सीय व्यवस्था चौपट

मोतिहारी : जिला राजद ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शहर के कचहरी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चिकित्सीय सेवा पर सवाल उठाया और कहा कि चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. हर तरफ लोग परेशान हैं और सरकार कोई ठोस पहल नहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2019 1:14 AM

मोतिहारी : जिला राजद ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शहर के कचहरी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चिकित्सीय सेवा पर सवाल उठाया और कहा कि चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. हर तरफ लोग परेशान हैं और सरकार कोई ठोस पहल नहीं कर रही है.

चमकी बुखार से अब तक पूरे प्रमंडल में करीब 150 बच्चों की मौत हो गयी. धरना को संबोधित करते हुए नरकटिया विधायक डाॅ. शमीम अहमद ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया और कहा कि अस्पतालों की व्यवस्था ठीक नहीं होने से इलाज पर काफी असर पड़ रहा है.

सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक, दवा व बेड की भारी कमी है और मशीनें खराब हैं. लू के चपेट में आने से मरे लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग उन्होंने की और कहा कि लू ग्रस्त इलाकों में लोगों को सुरक्षित करने की पूरी व्यवस्था की जाए.अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.

मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव इनामूल हक,युवा राजद के प्रदेश महासचिव संजय कुमार निराला, पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा प्रसाद,कलावती, डॉ. शबनम, राजदेव, लालबाबू खां, राजू पांडेय, अमरेंद्र, मनोज, अधिवक्ता शिवलाल, हातीम, असरार आलम, राधा, रेयाजुल ने विचार व्यक्त किये. बाद में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version