तीन शातिर गिरफ्तार

मोतिहारी : शहर के गांधी चौक पर बाइक चोरी करने की फिराक में घात लगाये तीन शातिर चोर पकड़े गये. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि में खड़े तीनों बदमाशों को पकड़ तलाशी ली तो उनके पास से बाइक का हैंडिल का लॉक तोड़ने वाला तीन औजार बरामद हुआ.... वहीं स्प्लेंडर प्लस बाइक व मोबाइल भी रिकवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 12:47 AM

मोतिहारी : शहर के गांधी चौक पर बाइक चोरी करने की फिराक में घात लगाये तीन शातिर चोर पकड़े गये. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि में खड़े तीनों बदमाशों को पकड़ तलाशी ली तो उनके पास से बाइक का हैंडिल का लॉक तोड़ने वाला तीन औजार बरामद हुआ.

वहीं स्प्लेंडर प्लस बाइक व मोबाइल भी रिकवर हुआ है. बाइक व मोबाइल चोरी की है. नगर के प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोरों में पश्चिमी चंपारण के नौतन थाना अंतर्गत धूमनगर का अमलेश कुमार, निर्भय कुमार व मुफस्सिल थाने के रामगढ़वा का दिलीप कुमार है.
पूछताछ में तीनों ने नगर व छतौनी इलाके से एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी व मोबाइल झपटमारी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी है. नगर थाने में इंस्पेक्टर आनंद कुमार व छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमार ने तीनों बदमाशों से घंटों पूछताछ की. गिरोह के कई बदमाशों का नाम सामने आया है.
उसके आधार पर पुलिस गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि जमादार अफरोज आलम गांजा गद्दी चौक पर गश्ती में थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि मीना बाजार गांधी चौक पर तीन संदिग्ध युवक स्प्लेंडर प्लस बाइक नंबर बीआर22ई/6851 के साथ खड़े है.पुलिस गांधी चौक पर पहुंची तो तीनों बदमाश भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया. तलाशी ली तो लॉक तोड़ने वाला औजार व मोबाइल पॉकेट से बरामद हुआ. बताते चले कि सोमवार को भी बलुआ टाल से चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके पास से भी हैंडिल का लॉक तोड़ने वाला औजार बरामद हुआ था.