हिंसक झड़प में एक की मौत

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के सिरसा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें 35 वर्षीय किशोर सहनी की मौत हो गयी. वही दोनों गुट के दर्जन भर लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी दौरान परिजनों ने एक आरोपी अरुण सहनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 16, 2019 1:40 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के सिरसा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें 35 वर्षीय किशोर सहनी की मौत हो गयी. वही दोनों गुट के दर्जन भर लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी दौरान परिजनों ने एक आरोपी अरुण सहनी को पकड़ लिया. उसकी धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अरुण का इलाज चल रहा है.

इस संबंध में किशोर के भाई रामदेव सहनी ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें ग्रामीण अरुण सहनी के अलावा बिकाउ सहनी उर्फ सिकंदर सहनी, मनोज सहनी, झुन्ना कुमार, गुड़िया देवी सहित सात लोगों को आरोपित किया है. रामदेव सहनी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दोनों गुटों की महिलाओं के बीच रंजिश लेकर गाली-गलौज शुरू हुई. इस दौरान अरुण व उसके परिवार वाले हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचकर. लाठी, फरसा व बांस से हमला कर दिये.
किशोर के सिर पर बांस से मारा, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. वहीं, रामदेव सहनी, राजू सहनी, रंजन सहनी, सरस्वती देवी, सियापति देवी, सरस्वती देवी सहित अन्य घायल हो गये. दूसरे गुट के अरुण, पत्नी गुड़िया देवी सहित अन्य घायल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
इधर, देर शाम आक्रोशित लोगों ने शव रख मोतिहारी-मधुबनी घाट रोड जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया.

Next Article

Exit mobile version