हीटवेब के कारण घर से निकलना मुश्किल, पारा पहंुचा 40 के पार

मधुबन : विगत कई दिनों से हिट वेव से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. सोमवार को तापमान 40 के पार पहुंच गया. सूर्य की तीरछी किरणों के कारण सुबह 7 बजे से ही सूर्य की गरमी से लोग बेहाल होने लगे थे. इस दौरान हरदिया पुल के पास बागमति की उपधारा रतिया नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:41 AM

मधुबन : विगत कई दिनों से हिट वेव से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. सोमवार को तापमान 40 के पार पहुंच गया. सूर्य की तीरछी किरणों के कारण सुबह 7 बजे से ही सूर्य की गरमी से लोग बेहाल होने लगे थे. इस दौरान हरदिया पुल के पास बागमति की उपधारा रतिया नदी में पूरे धूप पानी के अंदर अठखेलियां करते रहे.

करीब 10 से 15 बच्चों झूंड पानी में आनंद लेते रहे. गर्मी व उमस के कारण वायरल इंफेक्शन के कारण सर्दी बुखार के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आम लीची के फसलों पर भी प्रतिकूल असर पड़ है. नमी के कारण के फसल बर्बाद हो रहा है. सब्जियों के उत्पादन भी गर्मी से प्रभावित हो रहा है है. इधर बीएओ जीतेंद्र कुमार दास ने आम लीची के बागों व सब्जियों की खेतों में सिचाई बराबर करते रहने की सलाह किसानों को दी.