बदमाशों ने जमीन खरीदने के बहाने बुलाया स्काॅर्पियो व एटीएम कार्ड छीन कर हुए फरार
एटीएम कार्ड से निकाला 20 हजार, पीपराकोठी थाने में प्राथमिकी... मुजफ्फरपुर के संतोष सहित तीन लोगों को किया आरोपित कोटवा कररिया के अशोक पांडेय की है स्काॅर्पियो मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत कररिया गांव के अशोक पांडेय से बदमाशों ने जमीन खरीदने का झांसा देकर पीपराकोठी चौक पर बुलाया, उसके बाद उनकी स्काॅर्पियो व एटीएम […]
एटीएम कार्ड से निकाला 20 हजार, पीपराकोठी थाने में प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर के संतोष सहित तीन लोगों को किया आरोपित
कोटवा कररिया के अशोक पांडेय की है स्काॅर्पियो
मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत कररिया गांव के अशोक पांडेय से बदमाशों ने जमीन खरीदने का झांसा देकर पीपराकोठी चौक पर बुलाया, उसके बाद उनकी स्काॅर्पियो व एटीएम कार्ड छीन फरार हो गये. इस संबंध में उन्होंने पीपराकोठी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मुजफ्फरपुर के संतोष सिंह के अलावा दो अज्ञात को आरोपित किया है.
अशोक छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रहते हैं. पैतृक गांव सहित रघुनाथपुर में उनकी जमीन है. उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव आया था. इस दौरान संतोष ने उनके मोबाइल पर फोन कर रघुनाथपुर की जमीन खरीदने की बात कही.
29 मार्च को फोन कर कहा कि आपसे मिलना चाहते हैं. झांसा में आकर अशोक पीपराकोठी चौक पहुंचे. संतोष फॉर्च्यूनर गाड़ी लगा खड़ा था. अशोक को बातचीत करने के लिए अपने गाड़ी में बैठा लिया. उनसे स्काॅर्पियो की चाबी लेकर अपने ड्राइवर को दे दी. गाड़ी में बैठा अशोक को मोहनापुल के पास ले गया.
उनके पॉकेट से जबरन एटीएम कार्ड निकाल लिया, उसके बाद गाड़ी से उतार कहा कि चुपचाप चले जाओ, तुम्हारी स्काॅर्पियो पीपराकोठी चौक पर लगी है. अशोक ऑटो पकड़ पीपराकोठी चौक गये, लेकिन वहां उनकी स्काॅर्पियो बीआर05पीए/9888 नहीं थी. एटीएम कार्ड से बदमाश ने उनके एकाउंट से लगभग 20 हजार रुपये भी निकाल चुका है. थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
