घड़ियाल का शव मिलने से लोगों में भय

संग्रामपुर : गंडक नदी के पुछरिया तट पर एक घड़ियाल का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है. घड़ियाल का शव लगभग 18 फीट है. पुछरिया गांव निवासी विनोद सिंह, रविरंजन कुमार आदि ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व दो घड़ियाल का शव मिला था.... थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 1:28 AM

संग्रामपुर : गंडक नदी के पुछरिया तट पर एक घड़ियाल का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है. घड़ियाल का शव लगभग 18 फीट है. पुछरिया गांव निवासी विनोद सिंह, रविरंजन कुमार आदि ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व दो घड़ियाल का शव मिला था.

थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि नदी में डूबे युवकों की खोज के क्रम में पुछरिया घाट के अगले छोर पर गहरे पानी मे घड़ियाल का शव दिखाई दिया. डीएफओ प्रभाकर झा ने बताया कि मरे हुए घड़ियाल के शव का पोस्टमार्टम के बाद उसके मौत के कारणों का पता चल पायेगा.