अल्पसंख्यकों के लिए करोड़ों का बजट निर्धारित : राधामोहन
अकलियतों के विकास के बिना... देश का विकास संभव नहीं मोतिहारी : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि हर पार्टी, हर समाज में अतिवादी होते हैं. उधर ध्यान नहीं देना चाहिए. हम सहोदर हैं और हम सबकी धमनियों में एक ही रक्त बह रहा है. जब तक सबका साथ नहीं […]
अकलियतों के विकास के बिना
देश का विकास संभव नहीं
मोतिहारी : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि हर पार्टी, हर समाज में अतिवादी होते हैं. उधर ध्यान नहीं देना चाहिए. हम सहोदर हैं और हम सबकी धमनियों में एक ही रक्त बह रहा है. जब तक सबका साथ नहीं होगा, सबका विकास संभव नहीं होगा. वे सोमवार को नगर भवन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए करीब पांच हजार करोड़ का बजट निर्धारित किया है. प्रधानमंत्री ने कौशल विकास मंत्रालय की स्थापना कर देश के अल्पसंख्यक युवा-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं.
पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जब हमारा खून एक दूसरे की रगो में दौड़ सकता है, तो आपका वोट हमें क्यों नहीं मिलेगा. कहा कि आज अकलियत की बेटियों ने इसी मंच से कहा कि आज हमने कौशल विकास के माध्यम से ट्रेनिंग ले कर काम कर अपने परिवार की मदद कर रही हूं. पूर्व सांसद राज्य सभा साबिर अली ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चल कर काम किया है. वह तारीखी है.
हमारे बच्चे बच्चियों का कौशल विकास कैसे हो, रोजगार कैसे मिले, इसकी पूरी जिम्मेदारी से केंद्र की मोदी सरकार ने सोचा और किया है. प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा तुफैल खान कादरी ने कहा कि तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में विजय संकल्प महारैली में साथ चलने की अपील की.
इस मौके पर कल्याणपुर विधायक सचिंद्र सिंह, श्यामबाबू यादव, भाजपा प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्र, सुनीलमणि तिवारी, जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक, डॉ लालबाबू प्रसाद, प्रदेश महामंत्री युसूफ रसूल कादरी, प्रदेश मंत्री द्वय जमाल हसनैन एवं वसीम आलम, आइटी संयोजक बिहार प्रदेश साकिब जमाली, प्रदेश उपाध्यक्ष असगर कादरी, वरीय भाजपा नेता रागिब आजम, मोहिबुल्लाह खान, प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम, साजिद रजा, अब्दुल कुद्दूस उमरी, राजा, अनवर फारूकी, फिरोज मंसूरी, इम्तेयाज अहमद, आदिल रजा, शाहिद अंसारी, अताउर्रहमान, मोतिउर्रहमान, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मो. अमजद, आलम, नजीर अहमद, डॉ निजामुद्दीन, आलम, नवाब अली, इकबाल नवाज, मो. पुन्नू, मो. जफरुल सहित अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद ने किया.
