ट्रेन के सामने कूदकर दो लड़कियों ने की खुदकुशी, नेपाल से बिहार आकर लड़कियों ने दी जान

मोतीहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में दो किशोरियों ने एक चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि कनना गांव के पास दोनों लड़कियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना रविवार की है.... रक्सौल पुलिस थाने के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 7:56 AM

मोतीहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में दो किशोरियों ने एक चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि कनना गांव के पास दोनों लड़कियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना रविवार की है.

रक्सौल पुलिस थाने के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों लड़कियों की पहचान निभा कुमारी और किरण चौरसिया के तौर पर हुई है, जो कि नेपाल के बीरगंज जिले की रहनेवाली थीं. एसएचओ ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा इस बारे में सूचना दिये जाने के बाद पुलिस ने दोनों शव बरामद किये।. उन्होंने बताया कि लड़कियों के रिश्तेदारों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. बीरगंज पुलिस को लड़कियों के बीरगंज स्थित कमरों से उनके सुसाइड नोट मिले हैं.