पूर्वी चंपारण : तीन करोड़ फर्जीवाड़े के आरोपित ने किया सरेंडर

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : केविवि जमीन अधिग्रहण में तीन करोड़ पांच लाख फर्जीवाड़े का राजदार जयकिशुन तिवारी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हरसिद्धि के गायघाट बड़ाहरपुर का रहनेवाला जयकिशुन न्यायालय में पहुंचा. एक घंटे तक छुपकर रहा. दोपहर 12:15 बजे मोफलर से मुंह बांधे सीजेएम के न्यायालय में दाखिल हुआ. कानूनी प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2018 8:14 AM
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : केविवि जमीन अधिग्रहण में तीन करोड़ पांच लाख फर्जीवाड़े का राजदार जयकिशुन तिवारी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हरसिद्धि के गायघाट बड़ाहरपुर का रहनेवाला जयकिशुन न्यायालय में पहुंचा. एक घंटे तक छुपकर रहा. दोपहर 12:15 बजे मोफलर से मुंह बांधे सीजेएम के न्यायालय में दाखिल हुआ. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसके न्यायालय में पहुंचने से लेकर सरेंडर करने तक की भनक पुलिस को नहीं लगी. जब न्यायिक हिरासत में ले जाया जा रहा था, तो नगर थाना के दारोगा संदीप कुमार पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version