बिहार : मोतिहारी में 8.60 करोड़ की 43 किलोग्राम चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थानाक्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक तस्कर को गिरफ्तार करके करीब 8.60 करोड़ रुपये की 43 किलोग्राम चरस जब्त की है. सशस्त्र सीमा बल की 47वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 8:10 PM

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थानाक्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक तस्कर को गिरफ्तार करके करीब 8.60 करोड़ रुपये की 43 किलोग्राम चरस जब्त की है. सशस्त्र सीमा बल की 47वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम ने 19 अक्टूबर को रामगढ़वा में एक कार की तलाशी ली. जिस दौरान 43 किलोग्राम चरस बरामद की गयी.

उन्होंने बताया कि जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 8.60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. शर्मा ने कहा कि इस सिलसिले में एसएसबी की टीम ने उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला निवासी ग्रिजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति दशहरा के मौके पर भीड़ का लाभ उठाकर चरस की उक्त खेप के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भारत में प्रवेश कर गया.