बाइक चोर गिरोह के सरगना सहित तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तरप्रदेश का शाहरुख है गिरोह का सरगना, कर चुका है 60 बाइकों की चोरी राजा बाजार में टीवीएस बाइक लेकर खड़े थे, पुलिस ने दबोचा मोतिहारी : नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक रिकवर हुआ है. तीनों बदमाश सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 15, 2018 4:24 AM

उत्तरप्रदेश का शाहरुख है गिरोह का सरगना, कर चुका है 60 बाइकों की चोरी

राजा बाजार में टीवीएस बाइक लेकर खड़े थे, पुलिस ने दबोचा
मोतिहारी : नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक रिकवर हुआ है. तीनों बदमाश सोमवार को शहर के राजा बाजार एसबीआइ एटीएम के पास टीवीएस बाइक लेकर खड़े थे.
इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर तीनों को पकड़ लिया. उनसे बाइक की कागजात मांगी तो नहीं दिखाया. थाना लाकर तीनों से पूछताछ शुरू हुई तो बाइक चोर गिरोह के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर रामकोला पगार छपरा का मो शहारुख उर्फ अजहरूद्दीन,शहर के अगरवा मुहल्ले का मुरारी कुमार व विशाल कुमार उर्फ टमाटर शामिल है. पूछताछ में तीनों बाइक चोरों ने गिरोह के अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा भी किया है,
जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कहा कि चोरों के पास से एक टीवीएस बाइक के अलावे एक स्पलेंडर व आपाची बाइक मिला है. चोरों ने जिले से अबतक 60 बाइक की चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. शहर के छतौनी, चकिया व कोटवा से चोरी की गयी सभी बाइक नेपाल में बेचने का भी खुलासा किया है. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थाना के दारोगा नागेंद्र सहनी, नाका एक प्रभारी संदीप कुमार, जमादार रागिब हसन, आरके सिंह सहित अन्य शामिल थे.
पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना यूपी का शाहरुख है. वह दर्जन भर बदमाशों का एक संगठित गिरोह बना बाइक चोरी करता था. उसके गिरोह में अगरवा का भोला सहनी, रघुनाथपुर का राणा पटेल, ढाका का प्रकाश कुमार, तुरकौलिया का गुड्डू देवान, जितना का उपेंद्र कुमार व घोड़ासहन का अखिलेश कुमार सहित अन्य शामिल है, जो पुलिस पकड़ से बाहर है.
आर्केस्ट्रा में मैनेजर था, काम से हटा तो करने लगा चोरी : सरगना शाहरूख पहले आर्केस्ट्रा में मैनेजर था. उसने बंगाल की एक नर्तकी से शादी कर ली. उसे घर लेकर गया तो परिजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. वह फिर मोतिहारी आकर अगरवा की एक लड़की के साथ रहने लगा. पैसे की तंगी से परेशान था. इस दौरान अगरवा के भोला सहनी से उसकी पहचान हुई. दोनों ने मिल कर एक गिरोह बनाया, उसके बाद बाइक चोरी करने लगा.

Next Article

Exit mobile version