404 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन बाइक जब्त

तुरकौलिया : पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापेमारी कर 404 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन बाइक को बरामद कर जब्त किया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के माधोपुर मधुमालत लाखना किनारे परती के एक झाडी में छुपा कर रखी गयी विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा के लिखित बयान पर शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:46 AM

तुरकौलिया : पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापेमारी कर 404 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन बाइक को बरामद कर जब्त किया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के माधोपुर मधुमालत लाखना किनारे परती के एक झाडी में छुपा कर रखी गयी विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा के लिखित बयान पर शराब कारोबारी जोलगावा निवासी चितरंजन कुमार सहित उनके अन्य कारोबारीयों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार हरियाणा निर्मित रायल स्टैग विदेशी शराब के साथ बिना नंबर के तीन बाइक बाजाज का अपाची, हिरोहोण्डा पैशन प्रो एवं हीरो होंडा स्पलेंडर प्रो जब्त किया है. बताया कि नामजद अभियुक्त विगत दिनों 40 कार्टन शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था. जेल से निकलने के बाद कारोबार और बढ़ने लगाने में लगा था.