चकिया: जमीन विवाद में किसान की हत्या

चकिया/मोतिहारी. थाना क्षेत्र के घंघटी निवासी जगदीश सिंह की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गयी. वह गेहूं के खेत में पटवन करने गये थे. मारनेवाले इतने शातिर थे कि पांच गोली मारने के बाद भी उलट-पुलट कर देखा की जगदीश सिंह जिंदा हैं या मर गये. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 8:26 AM
चकिया/मोतिहारी. थाना क्षेत्र के घंघटी निवासी जगदीश सिंह की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गयी. वह गेहूं के खेत में पटवन करने गये थे. मारनेवाले इतने शातिर थे कि पांच गोली मारने के बाद भी उलट-पुलट कर देखा की जगदीश सिंह जिंदा हैं या मर गये. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
घटना की खबर सुनते चकिया व आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गयी. मामले में ललितेश्वर सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो थ्री फिफ्टी व दो नाइन एमएम का खोखा बरामद किया गया है.
मिली जानकारी केअनुसार जगदीश सिंह छह भाई थे, इसमें बड़े भाई ने कुछ जमीन अपने नाम लिखा ली. बड़े भाई के मरने के बाद उनके पुत्र ने जमीन में किसी भाई को हिस्सेदारी देने से इंकार कर दिया.
इसको ले परिजनों के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा है. बुधवार को करीब 11 बजे खाना खाकर जगदीश सिंह खेत में पटवन करने विवादित जमीन के पास पहुंचे. इस दौरान कुछ लोग वहां आ धमके. पहले तो तू-तू-मैं-मैं हुई, बाद में उनके सर, सीना व पीठ में पांच गोली मार दी. उनके बड़े पुत्र की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है, जबकि छोटा पुत्र दिल्ली में नौकरी करता है. घर पर पत्नी, शिक्षिका बेटी लवली कुमारी के साथ रहते थे. मामले को ले चकिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.