आधी रात को चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीट कर हत्या

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के कटहा लोकनाथपुर मे चोरी का आरोप लगा 20 वर्षीय सेराज आलम की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार रात करीब दो बजे की है. हालांकि, मृतक के परिजनों का आरोप है कि सेराज को उसकी प्रेमिका ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. इस दौरान लड़की के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 12:34 PM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के कटहा लोकनाथपुर मे चोरी का आरोप लगा 20 वर्षीय सेराज आलम की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार रात करीब दो बजे की है. हालांकि, मृतक के परिजनों का आरोप है कि सेराज को उसकी प्रेमिका ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. इस दौरान लड़की के परिजनों ने दोनो को एक साथ पकड़ लिया, उसके बाद सेराज को कमरे मे बंद कर बेरहमी से पिटाई करते हुए मौत के घाट उतार दिया और शव को घर से बाहर फेंक दिया.

घटना के संबंध में थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने हत्या का आरोप ग्रामीण सुभाष कलवार पर लगाया है. घटना के बाद से आरोपित फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.