विकास हत्याकांड में दो गिरफ्तार
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के लोकसा गांव निवासी विकास सिंह की हत्या में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. उसके आधार पर पुलिस लोकसा के विजय सिंह व सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर घटना के उद्भेदन का दावा कर रही है. पुलिस ने विजय के पास से वह मोबाइल व सिमकार्ड भी रिकवर किया […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के लोकसा गांव निवासी विकास सिंह की हत्या में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. उसके आधार पर पुलिस लोकसा के विजय सिंह व सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर घटना के उद्भेदन का दावा कर रही है. पुलिस ने विजय के पास से वह मोबाइल व सिमकार्ड भी रिकवर किया है, जिसपर घटना के दिन रात में विकास की लम्बी बातचीत हुई थी. पुलिस फिलहाल घटना की वजह प्रेम-प्रसंग मान रही है. बताया जाता है कि विकास का पड़ोस की एक लड़की से चक्कर चल रहा था.
मंगलवार की रात प्रेमिका के परिजनों ने धोखा से उसको अपने घर में बुलाया, उसके बाद बाइक पर बैठा दुसरे जगह ले जाकर गला दबा उसकी हत्या कर दी. उसके शव को रघुनाथपुर ओपी के हरदिया गांव के समीप फेंक दिया. इधर शुक्रवार को एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा व सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने मुफस्सिल थाना में गिरफ्तार दोनों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान घटना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण पहलू सामने आयी है. पुलिस अधिकारी उसे सार्वजनिक नहीं कर रहे. सिर्फ इतना बता रहे है कि हत्याकांड का उद्भेदन हो चुका है. साक्ष्य के साथ मामले को सामने लाया जायेगा.
