खतरनाक है लकसायर व मिठौली का तालाब

रहिका : थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली मधुबनी -बेनीपट्टी मुख्य सड़क किनारे कई जगहों पर खतरनाक तालाब है. कई तालाब तो सड़क से सटा कई फीट नीचे है. पानी इतनी अधिक की पूरा बस ही उसमें समा जाये. इस जगह पर ठीक से वाहनों को किनारा करने में में भी परेशानी होती है. हल्की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2017 5:42 AM

रहिका : थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली मधुबनी -बेनीपट्टी मुख्य सड़क किनारे कई जगहों पर खतरनाक तालाब है. कई तालाब तो सड़क से सटा कई फीट नीचे है. पानी इतनी अधिक की पूरा बस ही उसमें समा जाये. इस जगह पर ठीक से वाहनों को किनारा करने में में भी परेशानी होती है. हल्की सी चूक हुई तो भयानक हादसा,

बसैठ हादसे की पुनरावृत्ति कब हो जाये कहा नहीं जा सकता है. पर ना तो सड़क निर्माण कंपनी इस दिशा में कोई पहल कर रही है ना प्रखंड प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन. बस भी असुरक्षित ही परिचालित होती है. ओवर लोड तो जैसे बस मालिकों का अधिकार बन गया है. प्रखंड के लकसायर, कपिलेश्वर स्थान, सीमा के समीप, जगतपुर गांव में नदी मिठौली गांव में मोड़ के समीप करीब पचास फीट नीचे सड़क से सटी हुई तालाब है.

Next Article

Exit mobile version