जमीन के बदले नौकरी घोटाला: RJD नेताओं के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, दिल्ली-यूपी-हरियाणा में CBI रेड

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई एकबार फिर से सक्रिय हुई है. लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2023 11:48 AM

Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली व एनसीआर में कुल आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी (Cbi Raid) की है. ऐसी जानकारी सामने आ रही कि सीबीआई ने लालू यादव के करीबी के ठिकानों पर ये छापेमारी की है.

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, बिहार में राजद विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकाने पर सीबीआई ने छापेमारी की है. जबकि लालू यादव के करीबी रहे प्रेम चंद गुप्ता के नोएडा, दिल्ली और गुड़गांव स्थित ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश डाली है. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में नौ जगहों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं के परिसरों पर छापे मारे हैं.

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. इस घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी आरोपित हैं. लालू यादव के रेल मंत्री रहते इस घोटाले की बात सामने आयी है जिसकी जांच चल रही है. लालू यादव को कोर्ट से जमानत मिली है. वहीं उनकी बेटी राजद सांसद मीसा भारती भी इस मामले में आरोपित हैं.

Next Article

Exit mobile version